[nextpage title=”Amazing man kiss king cobra – Man kiss king cobra” ]

एक जाबांज सपेरे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। वीडियो में सपेरे ने जिस स्टंट को किया है, उसे करने के दौरान ही उसके पिता की मौत हुई थी। वीडियो में वह दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा को किस करते हुए नजर आ रहा है। आप भी देखिये वह हैरान कर देने वाला दृश्य, जब एक सपेरे ने किंग कोबरा को चूमा।

[/nextpage]

[nextpage title=”Amazing man kiss king cobra – Man kiss king cobra” ]

सपेरे ने उस सांप को चूमने का स्टंट कर दिखाया, जिसका नाम सुनकर बड़े से बड़े सपेरों के पसीने छूट जाते हैं। वीडियो में यह कारनामा मलेशिया के अमजद खान कर रहे हैं, जिन्हें ‘द स्नेक प्रिंस’ के नाम से भी जाना जाता है।

अमजद के पिता ने भी इसी जहरीले प्रजाति के सांप को चूमने की कोशिश की थी और सांप के काटने से उनकी मौत हो गई थी, लेकिन अमजद यह कारनामा करने में पूरी तरह से कामयाब रहे। उन्होंने दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा को किस किया।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें