अमेजन कनाडा अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा बेचा रहा है। भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल एस बग्गा ने इस मामले को ट्विटर पर उठाया और कंपनी की आलोचना की।

अमेज़न बेच रहा भारत का गलत नक्शा-

  • अमेजन कनाडा अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा बेचा रहा है।
  • ऑनलाइन साईट पर जो नक्शा बिक्री के लिए उपलब्ध है वो गलत है।
  • नक्शे में भारत के कुछ हिस्से को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखाया गया है।

बीजेपी नेता ने की आलोचना-

  • भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल एस बग्गा ने इस मामले को ट्विटर पर उठाया।
  • उन्होंने इसकी आलोचना की और इसकी बिक्री तुरंत रोकने की मांग की।
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया है।
  • फिलहाल इस मामले में बग्गा ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है।
    लेकिन बग्गा ने बताया कि वे दो दिन तक इंतजार करेंगे कि अमेजन भारत के इस गलत नक़्शे को हटाता है या नहीं।
  • उन्होंने कहा कि अगर कपंनी वेबसाइट से इसे नहीं हटाती तो मामले की औपचारिक शिकायत की जाएगी।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल मेरे भगवान रहे हैं पर FIR जरूरी: कपिल मिश्रा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें