संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है।

मानवाधिकार पर आयोजित थी विशेष कॉन्फ्रेंस:

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान इस वैश्विक मंच के ग़लत इस्तेमाल की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरों की ज़मीन पर पाकिस्तान की नजरें रहती हैं। अकबरुद्दीन ने भी कहा कि, जिन आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र ने बैन कर रखा है, उनको पाकिस्तान अपने यहां पनाह देता है।

स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि, दुनिया अब पाकिस्तान की हर चाल को समझ चुकी है। गौरतलब है कि, सैयद अकबरुद्दीन का यह भाषण पाकिस्तान के प्रतिनिधि को जवाब था, जिनके द्वारा इसी कार्यक्रम के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाकर भारत पर हमला बोला था।

क्या कहा था पाकिस्तानी प्रतिनिधि:

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने भारतीय बलों द्वारा आतंकी बुरहान वानी की ‘एक्सट्रा जूडिश्यल’ का जिक्र किया और उसे ‘कश्मीरी नेता’ बताया।

अकबरूद्दीन ने यह कहा कि, पाकिस्तान आतंकियों का गुणगान करता है और उसके ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ की वजह से ही अब तक संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन में उसे सदस्यता नहीं मिली है।

वैश्विक मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए मलीहा के इस कृत्य को खेदजनक बाते और कहा कि, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र का ‘दुरूपयोग’ करने की कोशिश की।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें