कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने हिमाचल और उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि पार्टी ने अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है.

अंबिका सोनी ने दिया इस्तीफ़ा-

  • कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने उत्तराखंड के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • हाल ही में अंबिका सोनी में हिमाचल प्रदेश के प्रभारी पद से इस्तीफा दिया था
  • वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी के इस्तीफे से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
  • हालाँकि बताया जा रहा है कि पार्टी ने उनके इस्तीफे को मंज़ूर नहीं किया है.
  • बता दें कि सोनी ने पार्टी से अनुरोध किया था कि स्वास्थ्य के चलते उन्हें इन ज़िम्मेदारी से राहत प्रदान की जाये.
  • पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्होंने नए नेताओं के लिए रास्ता साफ़ करने के लिए यह निर्णय लिया है.
  • हालाँकि पार्टी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

अलग हुए वाघेला और कांग्रेस-

  • कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस से अलग हो चुके हैं.
  • 21 जुलाई को अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर शंकर सिंह वाघेला ने यह बात कही.
  • वाघेला ने बताया कि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया.
  • साथ ही वाघेला ने कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कराए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
  • कांग्रेस के लिए शंकर सिंह वाघेला ने कहा, ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’.

यह भी पढ़ें: गुजरात राजनीति में भूचाल, कांग्रेस से अलग हुए शंकर सिंह वाघेला!

यह भी पढ़ें: अलगाववादियों के बंद को रोकने के लिए श्रीनगर में प्रतिबंध!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें