भारत के अलावा अमेरिका भी अब मोदी का लोहा मानता नजर आ रहा है. हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे जारी हुए. चुनावों  में भाजपा की मोदी लहर साफ़ नजर आई. भाजपा की इस शानदार जीत के बाद अमेरिका में की गयी रिसर्च के अनुसार 2019 लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी इससे भी बड़ी जीत दर्ज करते नजर आयेंगें.

2019 के बाद भी मोदी करेंगें नेतृत्व

  • अमेरिका के एक विशेषज्ञ के अनुसार साल 2019 के बाद भी नरेंद्र मोदी.
  • देश के सबसे बड़े पसंदीदार नेता के रूप में देखने को मिलेंगें.
  • साल 2014 के नतीजों में और वर्तमान नतीजों में ज्यादा फर्क नहीं है.
  • वहीँ दूसरी ओर जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी के वॉल्श स्कूल ऑफ
  • फॉरन सर्विस के प्रफेसर इरफान नूरुद्दीन ने कहा भाजपा गठबंधन बनाती दिखेगी.
  • अगर आगामी 2019 में विपक्ष बिखरा हुआ नजर आया तो भाजपा जीतेगी.

2019 में अगर विपक्ष हुआ एकसाथ तो भाजपा की हार संभव

  • इरफान नूरुद्दीन ने कहा अगर आगामी 2019 चुनावों में विपक्ष एकजुट हुआ.
  • भाजपा को आसानी से हराया भी जा सकता है.
  • उत्तर प्रदेश के चुनावुई दौर से वाकिफ धूमे ने कहा.
  • भाजपा ने भले ही वर्तमान समय में खुद को जाति धर्म से ऊपर दिखाया.
  • लेकिन चुनावों में जाति कार्ड का पत्ता फेंका.
  • नोटबंदी भी भाजपा को लोकप्रिय करने में सफल रहा.
  • अब मोदी इस विराट जीत के बाद आर्थिक सुधार में कोई बड़ा निर्णय नहीं लेंगें.
  • अब वो ऐसे मामलों को महत्व देंगें जिससे सीधा जनता को फायदे सहित प्रभावित करे.
  • भाजपा राज्यसभा में भी अपनी जगह बढ़ाने की कोशिश करेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें