भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भारत और सिंगापुर के बीच हुए दोहरे कराधान से बचाव की संधि (डीटीएए) संशोधन की तारीफ़ की है.विदेश में जमा काले धन पर अंकुश लगाएगा ये समझौता.

साल 2016 भारतीय इकॉनमी के लिए ऐतिहासिक

  • अमित शाह ने केंद्र सरकार और मोदी की जमकर तारीफ की.
  • साल के अंत में नोट बंदी का एलान बेहद चौकाने वाला रहा.
  • पर भ्रष्टाचार स्तर में इस फैसले से गिरावट आई है.
  • अब विदेशों में जमा काले धन पर छापेमारी करने की बारी है.
  • यह कदम आने वाले वक़्त के लिए बहुत लाभकारी होगा.
  • नोट बंदी लागू कर प्रधानमन्त्री ने दुनिया भर में एक अच्छा सन्देश दिया है.

स्विस बैंक में रखे पैसों की जानकारी

  • मॉरिशस और साइप्रस के साथ किए गए ऐसे ही समझौतों का उल्लेख अमित शाह ने किया.
  • स्विट्जरलैंड के साथ संशोधित डीटीएए से स्विस बैंक में जमा भारतियों के काले धन की अहम जानकारी मिलेगी.
  • ऐसे कई समझौते अन्य देशों से करने का अंदेशा.
  • प्रधानमन्त्री मोदी ने भ्रष्टाचार को जड़ सहित उखाड़ने के लिए कमर कस ली है.
  • प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किये गए प्रयासों का ये नतीजा है.
  • भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो रहा है.भारतीय संस्थानों द्वारा किए गए निवेशों के बारे में
  • उनके नाम एवं अन्य  सूचना 2019 से मिलनी शुरू हो जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें