भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास के आखिरी दिन सेवनियां गौड़ गांव में आदिवासी समुदाय के कमल सिंह के घर पहुंचे और जमीन पर बैठकर दाल-बाटी खाई।

दोना-पत्तल में परोसा गया भोजन-

  • शाह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, अनिल जैन और मंत्री उमाशंकर गुप्ता के साथ कमल सिंह के घर पहुंचे।
  • कमल सिंह के घर पर सुबह से ही स्वादिष्ट भोजन बनाने की तैयारी शुरू हो गई थी।
  • कमल की पत्नी ने बताया कि दाल, बाटी, दाल, चावल और आदिवासियों की पसंदीदा मिठाई सीरा बनाई गई थी।
  • शाह को दोना-पत्तल में भोजन परोसा गया।
  • सभी को खाना बहुत पसंद आया और उन्होंने भोजन की तारीफ भी की।
  • कमल राजधानी के करीब ही स्थित सेवनियां गौड़ गांव में रहते हैं।
  • वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
  • शाह का आतिथ्य सत्कार कर उन्होंने खुशी जताई।
  • उन्होंने बताया था कि जब से मुझे अमित शाह के आने की सूचना मिली, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।
  • उन्होंने बताया कि अमित शाह के आने की ख़ुशी में घर में खास तैयारियां की गई हैं।
  • मालूम हो कि अमित शाह जिस भी राज्य के प्रवास पर जा रहे हैं, वहां एक समय का भोजन दलित या आदिवासी के घर पर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए : अमित शाह

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार पर अमित शाह का हल्ला बोल, कहा- भ्रष्ट हैं सिद्धारमैया!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें