भारतीय जनता पार्टी ने 26 मई को अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आज पूरा देश जश्न मना रहा है. ये बातें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्‍ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं.

सरकार की योजनाओं की सफलता पर डाला प्रकाश :

  • अमित शाह ने आज सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक प्रेस कांफ्रेंस की.
  • इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
  • शाह ने कहा कि देश में बेटियों के लिए ख़ास मुहिम चलायी गयी.
  • जो पिछली सरकार नहीं कर सकी, वे सब हमारी सरकार ने तीन साल में कर दिखाया है.
  • देश की अर्थव्यवस्था की बात करते हुए जीडीपी में उछाल की बात की.
  • साथ ही कहा कि आने वाले समय देश विकास की ओर अग्रसर होने के लिए सरकार कई कदम उठायेगी.
  • देश के इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी और नितिन गडकरी द्वारा विकास किये गए हैं.
  • जिसके तहत आज असम में पीएम मोदी द्वारा भूपेन हजारिका पुल का उद्घाटन भी किया है.

किसानों को लेकर गिनाईं उपलब्धियां :

  • बता दें कि इस दौरान उन्होंने किसानों की बात करते हुए भी कई उपलब्धियों को गिनाया.
  • साथ ही उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की बात करते हुए किसानों के विकास पर भी प्रकाश डाला.
  • उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा है कि सरकार इस मामले पर काम कर रही है.
  • साथ ही कहा कि जल्द ही इस समस्या का निवारण किया जायेगा.
  • इस दौरान उन्होंने एक मीडियाकर्मी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी की कांग्रेस से तुलना ना करे.
  • साथ ही कहा कि बीजेपी ने कभी भी देश में इमरजेंसी लागू नहीं की है.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी पार्टी की बात करें और इस तक ही अपने सवाल सीमित रखे.
  • इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम मोदी से बीजेपी हैं और बीजेपी से पीएम मोदी.
  • पीएम मोदी पार्टी के अभिन्न अंग हैं और दिग्गज नेता भी हैं साथ ही हमेशा रहेंगे.

यह भी पढ़ें :

भारतीय सेना ने पाक बॉर्डर एक्शन टीम के दो जवानों को मार गिराया!

दिल्ली में आतंकी हमले का जवाब देगी एके-47 से लैस ‘पराक्रम वैन’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें