आज मणिपुर के  मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री वन्कैया नायडू विमान में तकनीकी खराबी के कारण इम्फाल नहीं पहुँच पाए. इम्फाल की तरफ जा रहा चार्टेड विमान का इंजन रास्ते में ही खराब हो गया.

विमान वापस लाया गया

  • चार्टेड विमान के इंजन में खराबी आने के बाद विमान को वापस हवाईअड्डा लाया गया.
  • विमान में खराबी आणि वजह से दोनों को अपने जाने की योजना टालनी पड़ी.
  • सुबह नौ बजकर 39 मिनट पर इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से दोनों नेता निकले थे.
  • विमान में अमित शाह वन्कैया नायडू के साथ तीन लोग सवार थे.

बिजनेस जेट ‘फाल्कन 200’ के इंजन में खराबी

  • उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही एआर एयरवेज के इंजन में खराबी आ गयी.
  • सवा दस के आस पास विमान ने वापस अड्डे की तरफ रुख किया.
  • मणिपुर में भाजपा के एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
  • मणिपुर में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है.
  • वहीँ एनपीपी के जॉय कुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
  • बीरेन सिंह के साथ साथ अन्य मंत्रिमंडल के नेता भी शपथ ले रहे हैं.
  • रविवार को भाजपा के कुछ नेताओं ने मणिपुर के गवर्नर से मुलाक़ात की.
  • नजमा हेपतुल्ला के सामने नेताओं ने बहुमत का दावा कर सरकार बनाने की पेशकश की.
  • भाजपा ने 21 सीटें जीतीं हैं.जिसके बाद विभिन्न पार्टियों ने भाजपा को समर्थन दिया है.
  • एनपीपी के 4 और एलजेपी, टीएमसी और कांग्रेस के 1-1 विधायकों ने
  • भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें