Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन ने फिर दी सफाई!

Amitabh Bachchan

लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आने के बाद से ही अमिताभ बच्चन इस मामले में सफाई दे रहें हैं। 8 अप्रैल को डीएनए ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि किस तरह अमिताभ बच्चन 22 दिसंबर 2009 को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को एक पत्र लिख कर आयकर जांच से बच गए थे। उन्होंने फेसबुक पर डीएनए की इस रिपोर्ट के बारे में एक पोस्ट डालकर सफाई दी।

पनामा पेपर्स लीक के बारे में सफाई देते हुए उन्होंने लिखा :

उन्होंने लिखा कि 8 अप्रैल 2016 को डीएनए ने जिस मामले का जिक्र किया है, उस पर पिछले 6-7 सालों से आयकर और ईडी विभाग जांच कर रहें हैं। आयकर और ईडी विभाग द्वारा भेजे गए सभी सवालों और नोटिस का उन्होंने गंभीरता से जबाब दिया है। उन्होंने लिखा कि वह देश के क़ानून से बंधे हुए नागरिक हैं।

आपको बता दें कि इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंन्‍वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स के जरिये लीक हुए लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के दस्तावेजो में भारत के 500 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आए थे। जिसमें बच्चन परिवार और अडानी समूह का नाम भी शामिल है। मामले की जांच के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर विशेष मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन भी किया गया है।

Related posts

डीयू मामला : विश्वविद्यालय में देशभक्ति के नाम पर मचा दंगल!

Deepti Chaurasia
7 years ago

j&k : मंत्री फ़ारुख अंद्राबी के घर पर हुआ आतंकी हमला, पुलिस का जवान घायल!

Vasundhra
7 years ago

बिहार: मोतिहारी में बस पलटने से लगी आग, जिंदा जल गये 27 यात्री

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version