हाल ही में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने सिद्धू व उनकी पत्नी को मद्देनज़र रखते हुए एक बयान दिया है. जिसके तहत अगले साल राज्य में होने वाले चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी दोनों को टिकट देने की संभावना को खारिज कर दिया है.

टिकट के नियम होंगे सख्ती से लागू :

  • हाल ही में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख ने चुनाव के टिकट से सम्बंधित एक बयान दिया है
  • जिसमे  कहा गया है कि एक परिवार, एक टिकट के नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा.
  • अमरिंदर सिंह का यह बयान सिद्धू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के एक दिन बाद आया है.
  • आपको  बता दें कि कांग्रेस पहले ही अपने आधे उम्मीदवार तय कर चुकी है
  • जिसके बाद बकौल सिंह या सिद्धू दंपति में से तय करना है कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव कौन लड़ेगा.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश को लेकर पार्टी में कोई चर्चा नहीं चल रही है.
  • उन्होंने साफ़ किया कि यह सब मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलें हैं.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए वह जल्द ही सिद्धू से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : केंद्रशासित दमन-दिऊ के बाद झारखंड के दो जिलों में चार पंचायतें बनी कैशलेस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें