जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित काजीगुंड में बीते दिनों आतंकियों ने एक हमले को अंजाम दिया था. बता दें कि इस हमले में सेना के एक दस्ते को निशाना बनाया गया था. जिसके बाद इस हमले में सेना ने अपने दो जवानों को खो दिया था, वहीँ चार जवान इस हमले में घायल हो गए थे. जिसके बाद एक जवान का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल स्थित उनके घर पहुंचाया गया है.

नायक दीपक मैती का मिदनापुर में होगा अंतिम संस्कार :

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में स्थित काजीगुंड में आताकियों द्वारा एक हमला किया गया था.
  • यह हमला आतंकियों ने सेना के एक दस्ते पर किया था, जिसमे सेना के दो जवान शहीद हो गए थे.
  • वहीँ इस दौरान करीब चार जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे जिन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया.
  • बता दें कि शहीद जवानों को सेना द्वारा पूरे सम्मान के साथ उनके घर पहुँचाया जा रहा है.
  • जिसके तहत इस घटना में शहीद हुए नायक दीपक मैटी को उनके घर लाया गया है.
  • बता दें कि उनका घर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में स्थित है जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाना है.
  • बता दें कि शहीद दीपक के परिवार में मायूसी का माहौल सा छा गया है.
  • जिसके बाद आज उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
  • आपको बता दें कि घाटी में आतंकियों की गतिविधियों में खासा इज़ाफा हुआ है.
  • जिसके चलते इन हमलों में सेना को निशाना बनाया जा रहा है.
  • आपको बता दें कि इस निंदनीय कृत्य में पाकिस्तान भी कहीं पीछे नहीं है.
  • जिसके बाद पाक सेना भी आये दिन घाटी में घुसपैठ करने से बाज़ नहीं आ रही है.
  • हालाँकि सेना द्वारा इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है परंतु इसका आतंकियों पर कोई असर नहीं हो रहा है.
  • इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा भी चिंता जताई गयी है और इस दिशा में उचित कदम भी उठाये जा रहे हैं.
  • आपको बता दें कि केंद्र सकरार द्वारा NIA की एक टीम को घाटी में मौजूद अलगाववादियों की जांच करने के आदेश दिए हैं.
  • ऐसा इसलिए ताकि वे पाकिस्तान द्वारा टेरर फंडिंग को उजागर कर इनके खिलाफ कार्यवाई कर सकें.

यह भी पढ़ें : 5 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें