बंगाल की खाड़ी को पार कर  सकता है वरधा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कास ली है.

टेलीकांफ्रेंसिंग कर जारी किये निर्देश

  • आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री चन्द्र बाबु नायडू ने टेली कांफ्रेंसिंग कर निर्देश दिए.
  • एसपीएस नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिलों में जारी किया अलर्ट.
  • प्रशासनिक तन्त्र को किसी आपदा से निपटने को तैयार रहने को कहा.

खाड़ी देशों की यात्रा रद्द

  • मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने अपना कल का दौरा खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया है.
  • स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाये हुए है.
  • अभी चक्रावात दक्षिण पूर्व में चल रहा है.
  • मौसम विभाग ने इसके आगे बढ़ने का अलर्ट जारी किया है.

आपदा में काम आने वाले सामान साथ रखे

  • मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है
  • आपदा में काम आने वाले सामानों को अपने साथ रखें
  • खाना पीना,दवा पैसे का पर्याप्त इंतजाम रखें.
  • प्रशासन को भी सीमेंट की बोरियां,खम्बे और एनी सामान त्येर करने को कहा है.
  • पिछले कुछ दिनों में वर्धा तूफ़ान ने काफी हलचल मचा रखी है.
  • भारी बारिश के साथ भट तेज़ हवा चल रही है.
  • आम जनजीवन इससे ख़ासा प्रभावित दिख रहा है.
  • अलर्ट जारी होने के बाद लोगों में डर भी पैदा हो गया है.
  • प्रशासन की पूरी तैयारियों के बीच अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें