जय ललिता द्वारा शुरू की गयी अम्मा कैंटीन के बारे में किसको नहीं पता होगा.उसी तरह की कैंटीन अब राजस्थान में भी खुल गयी है वसुंधरा राजे ने इसका उद्घाटन किया.

पांच रूपये में नाश्ता और आठ रूपये में भोजन

  • इस योजना के तहत मिलने वाला खाना और नाश्ता एक मोबाइल गाड़ी से मिलेगा.
  • सस्ता और पौष्टिक खाना किया जाएगा वितरित
  • बारह जिलों में इस योजना की शुरुआत होगी जिसके बाद संख्या बढ़ाई जाएगी.
  • अस्सी गाड़ियां अभी होंगी उपलब्ध.

वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा रसोई का किया उद्घाटन

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री ने इस रसोई का उद्घाटन किया.
  • दो गरीब महिलाओं के साथ बाजरे की खिचड़ी,गट्टे की सब्जी और चटनी खाती दिखी.
  • उन्होंने खाने की तारीफ की बोला की खाना अत्यंत स्वादिष्ट है.
  • गर्मागर्म खाना सबको मिलेगा.
  • मेनू में तीन चार चीज़े उपलभ्द हैं.जिसे और बढाया जाएगा.

अन्नपूर्णा कैंटीन देगी फायदा

  • तमिलनाडू में जय ललिता ने जिस तरह अम्मा कैंटीन से सुर्खियाँ बटोरी थीं.
  • उसी तरह वसुंधरा राजे भी इस योजना से राजनैतिक फायदा चाह रहीं है.
  • गरीब वर्ग के लिए चलाई गयी कैंटीन लोगों के हित में रहेगी.
  • अभी इस अन्नपूर्णा कैंटीन का खर्चा सरकार उठाएगी.
  • बाद में जब ये कैंटीन और जगह काम में लायी जाएगी तो
  • इसका खर्च कारीब पचास करोड़ तक आयेगा.
  • आने वाले समय में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें