Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

उत्तर भारतीयों को राज ठाकरे ने दी ऑटो फूंक देने की धमकी!

उत्‍तर भारतीयों को लेकर विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 70 फीसदी नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए धमकी दी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यदि इन ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे।

मनसे के 10 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘यदि नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया तो भीतर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी। चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं। ठाकरे ने दावा किया कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं और मांग की कि सिर्फ माटी के लालों को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए।

राज ठाकरे ने कहा, ये जो ऑटो बनाया जाता है वो राहुल बजाज की बजाज कंपनी में तैयार होता है। उनका 70 हजार ऑटो का ल़ॉट तैयार है। किसके लिये ? एक ऑटो की कीमत 1 लाख 70 हजार है तो 70 हजार ऑटो की कीमत यानी 1190 करोड़ का व्यापार होने वाला है।

राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस का कल 10वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था। इसी मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में राज ठाकरे पहुंचे थे. मराठी मुद्दे पर राज ठाकरे शुरू से ही राजनीति करते रहे हैं और आग उगलता उनका ये नया बयान भी उसी की कड़ी माना जा रहा है।

राज ठाकरे के इस बयान की मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि बयान अगर भड़काऊ पाया गया तो राज के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

 

Related posts

हनीप्रीत की सहेली का खुलासा, साथ रहते थे बाबा और हनीप्रीत

Shashank
7 years ago

इन हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा बीजेपी का नया मुख्यालय !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

बिहार : मधेपुरा में हिंसक घटना के बाद धारा 144 हुई लागू !

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version