शनिवार तेईस दिसम्बर 2016 को पुणे में काम करने वाली 23 वर्षीय लड़की की ह्त्या कर दी गयी.मदद के लिए सडक पर दौड़ रही थी लड़की.

कैपजैमिनाय आईटी कंपनी में कार्यरत

  • अंतरा दास पुणे में एक आईटी कंपनी में कार्यरत थी.
  • जहां पर काम करती थी उसी कम्पनी के कुछ कदम की दूरी पर हुई ह्त्या.
  • अंतरा पर चाकुओं के कई वार किये गए.
  • खुद को बचाने के लिए वो सड़कों पर दौड़ रही थी.
  • पर हमले से खुद को नहीं बचा सकी.
  • उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया.

चश्मदीदों के मुताबिक़ हमलावरों को देखा है

  • हमले के बाद खून से लथपथ अंतरा सड़क पर मदद की गुहार लगा रही थी.
  • गर्दन से खून निकल रहा था जैसे ही लोगों की नज़र पड़ी उसे अस्पताल ले जाया गया.
  • धन्वन्तरी अस्पताल में भारती कराया गया पर उसकी मौत हो गयी.
  • जिसने अंतरा को अस्पताल पहुंचाया उसने दावा किया है.
  • हमलावरों को देखकर पहचान सकते हैं.
  • इस केस में अभी तक कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ है.
  • अंतरा के माता पिता से भी पूछताछ की जा रही है.
  • अंतरा का कोई दुश्मन तो नहीं था.
  • या उसे पहले से ही कोई खतरा तो नहीं था.
  • पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें