नोट बंदी के बाद चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड से लेकर नेताओं तक ने 500 और 1000 रूपये की नोट बंद होने के बाद अपनी राय व्यक्त की है.

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कई मुद्दों पर केंद्र सरकार की तारीफ करने वाले अनुपम खेर ने भी इसपर अपनी राय दी है. अनुपम खेर भोपाल में 3 दिवसीय लोक मंथन प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने 500 और 1000 रु की नोटों के बंद होने पर अपने मन की बात की.

उन्होंने कहा कि-

  • देश के लोगों को अगर 500 और 1000 रु की नोट बदले जाने से शिकायत है तो पीएम बदल देना.
  • उन्होंने कहा कि 2019 में फिर से चुनाव होंगे.
  • अगर सरकार के काम से परेशानी है तो 2019 में नोट बदलने का मौका मिलेगा.
  • खेर ने कहा कि जब कोई अच्छा काम करे तो उसे रोकना नहीं चाहिए.
  • नोट बंदी एक अच्छा फैसला है.
  • कुछ परेशानियाँ हैं लेकिन इन परेशानियों को झेलकर हम एक बेहतर भारत बना सकते हैं.
  • उन्होंने कहा कि फिल्मों के टिकट के लिए भी तो लोग लाइन में लगते हैं.
  • आलोचना करना आसान है.
  • भ्रष्टाचार और कालेधन का मुद्दा गंभीर है.
  • इस मुद्दे को गंभीर मानने वालों को सरकार के इस निर्णय का समर्थन करना चाहिए.
  • विमुद्रीकरण से अगर कालेधन पर रोक लगाई जा सकती है तो इसे रोकना नही चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें