भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें… डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम पर बनी फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़!

पीएम ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि :

  • भारत के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने स्मारक में कलाम की एक मूर्ति का अनावरण किया और फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
  • इस अवसर पर पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की।
  • प्रधानमंत्री ने ‘कलाम संदेश वाहिनी ‘ प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करेगी।
  • यह बस 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी।
  • बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उनका निधन 27 जुलाई 2015 को हुआ था।
  • इस स्मारक का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है।

यह भी पढ़ें… तस्वीरें: अब्दुल कलाम सहित पांच की मौत, 70 मजदूर थे मौजूद!

कलाम को अर्पित करेगा यह स्मारक :

  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे सलीम ने कहा था कि यह स्मारक भारत की विविधता और विभिन्न संस्कृतियों को प्रतिबिंबित करेगा।
  • उन्होंने कहा कि यह स्मारक कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, रॉकेट्स और मिसाइलों की प्रतिकृतियां को प्रदर्शित करेगा।
  • उनका कहना है कि ये स्मारक इंडिया गेट की तरह भव्य लगेगा।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि कलाम ने इसरो में काम किया, जहां उन्होंने एसएलवी 3 को विकसित करने में मदद की थी और वह भी प्रदर्शनी में है।

यह भी पढ़ें… जब अब्दुल कलाम को अपने वादे के लिए छोड़ना पड़ा मंगलायन लांच

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें