इस बार स्‍वंतत्रता दिवस दिवस पर ऑस्कर से सम्मानित हो चुके मशहूर संगीतकार ए आर रहमान अपना बेहद मशहूर गाना ‘जय हो’ को यूएन जाकर गाने वाले है। भारत में संगीत के सुपरस्‍टार रहमान ये गाना देश की मशहूर गायिका एम एम एस सुब्‍बुलक्ष्‍मी को श्रद्धांजलि देते देने के लिए प्रस्‍तुत करेंगे। ज्ञात हो सुब्‍बालक्ष्‍मी यूएन में गाने वाली पहली महिला भारतीय थी।

  • इस बार 15 अगस्‍त में भारत के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान यूएन जाकर जय हो प्रस्‍तुत करने वाले है।
  • ए आर रहमान ये गाना भारत की मशहूर गायिका रहीं एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रस्‍तुत करने वाले है।
  • सुब्बालक्ष्मी ऐसी पहली भारतीय गायिका थी जिन्‍होने यूएन में जाकर गाना गाया था।
  • संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने इस ए आर रहमान के इस कार्यक्रम की जानकारी दी है।
  • सैयद अकबररूद्दीन ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि इस बार संयुक्‍त राष्‍ट्र में जय जय हो गूंजेगा और ए आर रहमान भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.’’
  • उन्‍होने अपनी ट्वीट में एक पोस्‍टर भी लगाया है जिसमें रहमान और सुब्‍बुलक्ष्‍मी की तस्‍वीर को संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालय की तस्‍वीर पर सुपरइंपोज किया गया है।
  • ट्वीट रहमान 15 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस प्रतिष्ठित हॉल में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
  • जहां दुनिया के बड़े नेता दुनिया को संबोधित करते हैं और महान प्रस्तुतिकर्ता अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को आकर्षित करते हैं।
  • गौरतलब है कि ए आर रहमान का ये गाना पूरी दुनिया में पसन्‍द किया जाता है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें