भारतीय सेना ने सरकार को ‘POK‘  में  किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो फुटेज इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है । लेकिन  इस  फुटेज को दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी को लेना होगा फैसला । गौरतलब है की ये फुटेज सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी  एवं  संदेह जनक बताने वालों के सवालों का मुह तोड़ जवाब साबित होगा ।

वीडियो फुटेज से सरकार अपना पक्ष मजबूती से सामने रख सकेगी

  • सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो फुटेज जारी होने से सरकार अपना पक्ष मजबूती से सामने ला पायेगी  ।
  • कई सैन्य अधिकारियों का कहना है कि सेना भी चाहती है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतों को साझा करे ।
  • जिससे उन लोगों को मुह तोड़ जवाब दिया जा सके जिनका कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं है ।
  • वीडियो फुटेज जारी होने से पाकिस्तानी सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार किए जाने के दावों को भी
  • झूठा साबित किया जा सकेगा ।
  • गौरतलब है की पाकिस्तान अब तक ये कहता रहा है
  • 29 सितंबर की रात किसी तरह की कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी ।
  • भारत में ही अरविंद केजरीवाल और नेता संजय निरुपम समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी
  • सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े सबूतों की मांग की थी ।
  • कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का कहना है कि स्ट्राइक की फुटेज साझा की जाए
  • या नहीं ये पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगा ।
  • हालांकि फुटेज को साझा किए जाने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का अंदेशा भी जताया जा रहा है ।
  • प्रधानमंत्री ने अभी वीडियो फुटेज दिखने पर  कोई फैसला नही लिया ।
  • अब वीडियो दिखाया जायेगा या नही इस बात का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतिम निर्णय पर टिका हुआ है।

अन्य ख़बरों में

सैनिकों के विरुद्ध शर्मनाक बयान देने पर ओम पुरी के खि‍लाफ शिकायत दर्ज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें