जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकियों द्वारा घाटी में अशांति का माहौल बनाया जा रहा है जिसे देखते हुए सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है बता दें कि दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत का बयान आया है जिसके तहत उन्होंने अपने इस बयान में उन्होंने महिलाओं को सेना में भर्ती होने का आवाहन किया है.

आधुनिक तकनीक की कही बात :

  • सेना प्रमुख बिपिन रावत द्वारा आज एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया गया है.
  • जिसके तहत उनका कहना है कि यदि सेना के पास आधुनिक तकनीक हो तो वे और सक्षम हो जायें.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस आधुनिक तकनीक को सही तारा से इस्तेमाल करना भी ज़रूरी है.
  • यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह से तकनीक इस्तेमाल करने से आवाम को तकलीफ नहीं होगी.
  • बता दें कि इस दौरान उन्होंने महिलाओं को भी सेना में भर्ती होने का आवाहन किया है.
  • साथ ही कहा है कि उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में की जायेगी.
  • ऐसा इसलिए क्योकि कई बार किसी तरह के ऑपरेशन में महिलाएं सेना के लिए बाधा बन जाती हैं.
  • जिसके बाद महिलाओं के सेना में तैनात होने से ये महिलाओं को ऐसा करने से रोक सकेंगी.
  • इसके अलावा उन्होंने कश्मीर में सोशल मीडिया द्वारा आवाम को भड़काए जाने की भी बात कही.
  • साथ ही कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कश्मीरी युवाओं को बरगलाया जा रहा है,
  • यही नहीं उन्होंने आवाम से कहा है कि अपनी आधुनिक तकनीक का सही इस्तेमाल करें,
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवाम को इतनी तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
  • उन्होंने इस दौरान चीन के हेलीकॉप्टर के भारतीय सीमा में आने वालके सवाल का भी जवाब दिया.
  • जिसके तहत उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि सीमा पार की गयी है.
  • परंतु ऐसा होता नहीं है और इस बार भी चीन का जो हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में दिखा वो अपनी ही सीमा में था.

यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 1 की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें