जम्मू कश्मीर में बीती रात हुए अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मंगलवार को सुरक्षा जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे। खबरों के मुताबिक जनरल रावत बादामी बाग छावनी इलाके जाएंगे और सेना के कमांडरों के साथ सुरक्षा पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले की हम निंदा करते हैं- CM योगी

हमले के बाद घाटी का दौरा किये सेना प्रमुख :

  • श्रद्धालुओं से भरी बस पर बीती रात आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।
  • आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 घायल हो गयें।
  • इस हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मंगलवार को सुरक्षा जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे।
  • जहां वह बादामी बाग छावनी इलाके जाएंगे और सेना के कमांडरों के साथ सुरक्षा पर चर्चा करेंगे।
  • इसके साथ ही वह पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ भी सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं।यह भी पढ़ें…अमरनाथ हमले के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर उठाए गए आतंकवाद-रोधी कदम!

बीती रात हुआ था आतंकी हमला :

  • गौरतलब है कि सोमवार रात 8 जबकर 20 मिनट पर अमरनाथ यात्रियों के बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था।
  • इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की जान गई थी, तो डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल भी हुए हैं।
  • आतंकियों का शिकार बने सभी अमरनाथ यात्री गुजरात के वलसाड के रहने वाले थे।
  • बता दें कि यात्रियों से भरे बस में 50 श्रद्धालुओं की जान बस चालक सलीम ने बचाई है।

यह भी पढ़ें… अमरनाथ : कई देशों ने एक सुर में की हमले कड़ी निंदा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें