भारतीय सेना दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाली एक ऐसी सेना है जिसके कौशल व साहस की मिसाल दी जाती है. इस सेना में तीन श्रेणियां शामिल हैं जिसमे जल सेना, थल सेना व वायुसेना शामिल है. आज भारत की इस गौरवशाली सेना का 69वाँ सेना दिवस है जिसे सेना द्वारा मनाया जा रहा है.
सेना प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि :
- कहानी के अनुसार सेना दिवस मनाने के पीछे एक मुख्य कारण है.
- जिसके तहत यह दिन सेना के पहले कमांडर इन चीफ LT Gen. एमके करिअप्पा को याद करने के लिए बनाया गया है.
- इस दिन सेना द्वारा कई कार्यक्रम किये जाते हैं.
- यही नही सेना द्वारा परेड भी की जाती है.
- जिसके तहत आज सेना के तीनों प्रमुख अमर जवान ज्योति पर श्रद्धा नमन करने पहुंचे.
- थलसेना प्रमुख बिपिन रावत, जलसेना प्रमुख सुनील लांबा व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ यहाँ नज़र आये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#air chief bs dhanoa
#army airforce navy chief amar jawan jyoti
#army chief bipin rawat
#army day
#Indian Army’s Commander-in-Chief
#K. M. Cariappa (Kodandera Madappa Cariappa)
#Lieutenant General of India
#Navy Chief Sunil Lanba
#कमांडर इन चीफ LT Gen. एमके करिअप्पा
#जलसेना प्रमुख सुनील लांबा व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
#थलसेना प्रमुख बिपिन रावत अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे
#सेना के तीनों प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति को दी श्रद्धांजलि
#सेना दिवस