जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तंगधार सेक्टर में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया जबकि मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।

सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका व्यक्त की है कि रमजान के मौके पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश करेंगे। सैनिकों ने बुधवार को भी आतंकी घुसपैठ नाकाम की थी और चारो आतंकियों को ढेर कर दिया था।

सेना को खबर मिली थी कि कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे है और सेना के जवानों ने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी के बीच सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर के पास सर्च ऑपरेशन जारी रखा है और अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना को देखते हुये सेना पूरी सतर्कता से जुटी हुई है। जबकि दूसरी ओर माचिल सेक्टर में भी सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। सेना के कुल 5 जवान मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे जिनका इलाज चल रहा है।

हाल के दिनों में आतंकी मुठभेड़ की कोशिशें तेज कर रहे हैं जिसे सेना ने कई मोर्चों पर उनके मंसूबे को नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें