नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम तोड़ते हुए पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में फायरिंग और गोलीबारी की जिसमे तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जिसमे से एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की गई थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इस बर्बरता का मुहंतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमे पाकिस्तान का भारी नुकसान करते हुए सेना ने पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन और दो जवान मार गिराए ।भारतीय सेना द्वारा किये गए इस हमले में PoK  में 4 नागरिक भी मारे गए हैं।

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी चेतावनी, कभी भी युद्ध हो सकता है शुरू

  • मंगलवार को नियंत्रण रेखा के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर से तोड़ा संघर्षविराम।
  • पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग और गोलाबारी में 3 भारतीय जवान शहीद हो गए।
  • जिसमे से एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की गई।
  • भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इस बर्बरता का मुहंतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की।
  • सेना ने द्वारा की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तान का भारी नुकसान हुआ है।
  • इस कार्रवाई के दौरान पाक सेना के एक कैप्टन और दो जवान को भी मार गिराए ।
  • जिनके नाम कैप्टन तैमूर अली खान, हवलदार मुस्ताक हुसैन और लांच नायक गुलाम हुसैन।
  •  पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत ने अघोषित रूप से पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर दिया है।
  • आसिफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है।
  • सीमा पर तनाव के बीच पाक डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को फोन कर सीमा के हालात पर बात की।
  • गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये पहला मौका है जब पाक डीजीएमओ ने भारतीय सेना से बात की है।
  • बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने डीजीएमओ लेवल वार्ता का प्रस्ताव दिया है।

ये भी पढ़ें :राज्यसभा में मौजूद रहेंगे पीएम, नोटबंदी पर दे सकते हैं जवाब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें