भारतीय सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ और सेना पर हमले को लेकर सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेना की और से इस कार्रवाई का एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह किया है।

अरुण जेटली ने की सेना की प्रशंसा-

  • भारतीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भारतीय सेना के कदम की सराहना की।
  • इसके साथ ही उन्होंने सेना के इस कदम का समर्थन भी किया।
  • उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय सेना की इस कार्रवाई का समर्थन करती है।
  • उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए यह आवश्यक है।

सेना ने जारी किया पाक चौकियों की तबाही का वीडियो-

  • भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह करने का एक वीडियो जारी किया है।
  • इस ऑपरेशन में रॉकेट लांचरों, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, ऑटोमेटेड ग्रेनेड लॉन्चर्स और रिकॉयलेस गन जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
  • सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद भारतीय सेना की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है।
  • बीते 28 सितंबर, 2016 को भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्‍तान के खिलाफ सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी।

यह भी पढ़ें: Exclusive: सेना ने जारी किया नौशेरा में पाक पोस्ट तबाह करने का वीडियो!

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के साथ भारत की शैक्षिक और तकनीकी साझेदारी पर गर्व: नरेंद्र मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें