अरविंद केजरीवाल ने जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद-भार संभाला है तभी से वे किसी ना किसी विवाद में उलझे नज़र आये हैं. फिर चाहे वह दिल्ली के पूर्व एलजी गवर्नर नजीब जंग से विवाद का मामला हो या फिर केजरीवाल का पसंदीदा निशाना पीएम मोदी हों वे हमेशा से ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, इसी क्रम में उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा था जो उन्हें बहुत महँगा पड़ा है. दरअसल केजरीवाल के जेटली पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था. जिसपर आज होने वाली सुनवाई के बाद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ गयी है.

अरुण जेटली ने 10 करोड़ की क्षतिपूर्ती की रखी मांग :

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अब मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
  • दरअसल उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
  • जिसके बाद जेटली ने उनपर व राघव चड्डा, कुमार विशवास, आशुतोष, संजय सिंह व दीपक वाजपायी पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.
  • यही नहीं उन्होंने इस मुखाद्मे के तहत अपनी मान हानि के लिए इन सभी से 10 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ती की बात कही थी.
  • जिसके बाद अब दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चल रहे इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है.
  • आपको बता दें कि यहाँ पर इउउस मामले के तहत कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल पर अब ट्रायल चलाने को मंज़ूरी दे दी है.
  • जिसके बाद केजरीवाल ने अपनी गुजरात की यात्रा को रद्द कर दिया है.
  • आपको बता दें कि इस ट्रायल के चलने के साथ ही केजरीवाल पर आरोप तय किये जायेंगे.
  • जिसमे यदि वे आरोपी साबित होते हैं तो उन्हें सज़ा सुनाई जायेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें