देश के रक्षा मंत्री अरुण जेटली द्वारा बीते दिन सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ बैठक की गयी थी. बता दें कि यह बैठक घाटी में फ़ैली अशांति के चलते की गयी थी. साथ ही इस बैठक में अरुण जेटली को घाटी की स्थिति से अवगत कराया गया था. इस बैठक के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा भी की गयी है. जिसके बाद अब जेटली ने सेना को देश की सभी सीमाओं के पास कड़ी नज़र बनाए रखने के आदेश दिए हैं.
घाटी की स्थिति को सामान्य करने पर भी हुई चर्चा :
- रक्षा मंत्री अरुण जेटली श्रीनगर के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं.
- अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने घाटी की स्थिति जानने से की साथ ही स्थिति का जायज़ा लिया.
- जेटली द्वारा सेना प्रमुख बिपिन रावत से साथ बैठक भी की गयी जिसमे सेना के सभी दिग्गज शामिल थे.
- इस बैठक के लिए बिपिन रावत पहले से ही घाटी में मौजूद थे साथ ही स्थिति पर नज़र बनाये हुए थे.
- गौरतलब है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी है,
- साथ ही घाटी कि स्थिति को सामान्य बनाने पर भी चर्चा कि गयी है.
- आपको बता दें कि दौरान सेना के सभी दिग्गज शामिल हुए साथ ही घाटी की स्थिति पर चर्चा की.
- इस बैठक के बाद जेटली द्वारा आदेश दिए गए हैं कि भारत की सभी सीमाओं पर कड़ी नज़र बनाये रखें.
- जिसके बाद आज वे घाटी में होने वाली 14वीं GST की बैठक में हिस्सा लेंगे और चर्चा करेंगे.
- बता दें कि यह बैठक श्रीनगर के शेर-ऐ-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस सेंटर में होने जा रही है.
- गौरतलब है कि इस बैठक को करने का मुख्य कारण घाटी में GST बिल को पास कराना है.
- जिसके बाद आगामी एक जुलाई से इस GST बिल को लागू कर दिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#14th GST meeting
#Army
#army chief
#Arun Jaitley
#arun jaitley bipin rawat
#bipin rawat
#Defence Minister
#gst
#GST meeting
#kashmir unrest
#LoC
#meeting
#Sher-i-Kashmir International Conference Centre
#Srinagar
#vigil
#अरुण जेटली
#कड़ी नज़र
#बिपिन रावत
#रक्षा मंत्री
#रक्षा मंत्री अरुण जेटली
#शेर-ऐ-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस सेंटर
#श्रीनगर
#सेना
#सेना प्रमुख
#सेना प्रमुख बिपिन रावत