नोटबंदी का आज 42वां दिन है। लेकिन लोगों को अभी भी कैश सम्बंधित समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए सरकार लगातार डिजिटल पेमेंट के लिए लोगों और कारोबारियों से अपील कर रही है। यही नही डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने लोगों को इनाम देने तक की बात कही है। ऐसे में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी ई-पेमेंट अपनाने वाले छोटे और मझौले कारोबारियों को छूट देने का एलान किया है।

RBI के पास नगदी की कमी नही-वित्तमंत्री

  • नोटबंदी का आज 42वें दिन भी लोगों को कैश सम्बंधित समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है।
  • इस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भरोसा दिलाते हुए कहा की आरबीआई के पास कैश की कमी नहीं है।
  • जेटली ने कहा की सिर्फ 30 दिसंबर तक ही नही बल्कि उसके बाद भी नोटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी।
  • नए साल के आने पर होने वाली किल्लत पर उन्होंने कहा “हम तैयार हैं,
  • ऐसा कोई दिन नहीं है जब RBI प्रयाप्त कैश बैंकों को नहीं दे रहे हैं।”
  • इसके साथ ही वित्तमंत्री ने ई-पेमेंट अपनाने वाले छोटे और मझौले कारोबारियों को छूट देने का भी एलान किया है।
  • उन्होंने ये भी बताया की 2 करोड़ के कारोबार में 12 लाख आय मानी जाएगी।
  • जेटली ने कहा कि अब 8% की जगह 6% ही अनुमानित आय मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें :स्पीकर के आगे रखा ‘सम्मान’ लेकर भागे माननीय !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें