रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश के संवेदनशील सैन्य ठिकानों पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए थलसेना, वायुसेना और नौसेना को पर्याप्त वित्तीय ताकत दी है।

गोला-बारुद उपलब्धता मामले पर रक्षा मंत्री ने दिया जवाब-

  • अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार है।
  • उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह लैस है।
  • बता दें कि अरुण जेटली कैग की रिपोर्ट में गोला-बारुद की उपलब्धता मामले से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे।
  • उन्होंने कहा कि गोला बारूद की उपलब्धता को सुगम बनाने के लिए खरीद प्रक्रिया का विकेंद्रीकरण किया गया है।
  • साथ ही उन्होंन बताया कि इस बारे में सैन्य प्रमुखों को अधिकार भी प्रदान किए गए है।

हथियारों के लेकर आई थी CAG की एक रिपोर्ट :

  • गौरतलब है कि हाल ही में कैग की रिपोर्ट आई थी।
  • जिसमें कहा गया कि अगर अभी युद्ध की स्थिति आती है तो सेना के पास सिर्फ 10 दिनों तक के ही हथियार हैं।
  • इस पर कांग्रेस ने राजग की केंद्र सरकार पर रक्षा बलों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।
  • देश के रक्षा बलों के पास युद्ध की स्थिति में हथियारों के पर्याप्त भंडारण में कोई सुधार नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: हथियारों की कमी का खुलासा चिंताजनक : कांग्रेस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें