केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली जल्द ही अपने रूस के दौरे के लिए रवाना हो जायेंगे. बताया जा रहा है कि वे रूस के चार दिवसीय दौरे पर जायेंगे. इस दौरान वे रूस के रक्षा मंत्री सेर्गेई शायगु से मुलाक़ात करेंगे और भारत और रूस के बीच रक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

पीएम मोदी ने भी किया है रूस का दौरा :

  • रक्षा मंत्री अरुण जेटली जल्द ही अपने रूस के चार दिवसीय दौरे पर जायेंगे.
  • आपको बता दें कि वे इस दौरे के लिए आगामी 20 जून को भारत से रूस के लिए रवाना होंगे.
  • गौरतलब है कि इस दौरान वे रूस के रक्षा मंत्री सेर्गेई शायगु से मुलाक़ात करेंगे.
  • साथ ही भारत और रूस के बीच होने वाली रक्षा संबंधी सभी बातों पर चर्चा करेंगे.
  • आपको बता दें कि रूस से भारत के रक्षा के क्षेत्र में संबंध होना बेहद आवश्यक है.
  • ऐसा इसलिए क्योकि आने वाले समय में भारत को रूस की सहायता आतंकवाद से लड़ने के लिए ज़रूरी है.
  • आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी भी हाल ही में रूस का दौरा करने आए हैं.
  • बता दें कि वे इस दौरान चार देशों के दौरे पर थे जिसमे से एक रूस भी था.
  •  रूस के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर से मुलाकात की थी.
  • साथ ही दोनों देशों के बीच आपस में राजनायिक संबंध बनाने पर चर्चा की गयी थी.
  • इस दौरान दोनों देशों के बीच कई ज़रूरी दस्तावेजों का आदान प्रदान भी हुआ था.
  • साथ ही पीएम मोदी ने इस दौरान रूस के निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए बुलावा भी भेजा था.
  • जिसके बाद उन्होंने इस दौरान मेक इन इंडिया की बात कही थी साथ ही भारत की खासियतें बताई थीं.
  • बता दें कि पीएम मोदी भी जल्द ही इस माह के अंत में नीदरलैंड के दौरे पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार: तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस हुआ रद्द!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें