नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या के भारत वापसी की संभावनाओं पर बयान दिया है कि विजय माल्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करके उनको भारत वापस लाया जायेगा। अरुण जेटली ने कहा कि ब्रिटेन में रहने के लिए सभी जरुरी कागजात हैं माल्या के पास और ऐसी स्थिति में उनको डिपोर्ट नहीं किया जा सकता है। केंद्र सरकार उनको वापस लाने के लिए विभिन्न तरीकों पर विचार कर रही है। प्रत्यर्पण को ही जरिया बताते हुए अरुण जेटली ने बताया कि ब्रिटेन के कानून के तहत अभी माल्या को वापस लाने का तरीका यही है कि उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाये, उसके बाद एजेंसियाँ अपना काम करेंगी। स्वतंत्र न्यायपालिका के पक्षधर अरुण जेटली ने कहा कि इस प्रक्रिया के होने से लोकतंत्र की गुणवत्ता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष पर व्यक्तिगत टिप्पणियों से परहेज करे तो मुद्दा केवल विकास पर ही केंद्रित रहेगा जो कि देश के हित में है। वहीं शराब कारोबारी और 9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके विजय माल्या का कहना है कि सरकार अगर उनको सुरक्षा प्रदान करे तो वो भारत आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज चुकाने को लेकर वो गम्भीर हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए वो भी भारत आना चाहते हैं बशर्ते सरकार उनकी आजादी और सुरक्षा इंतजाम पर हरी झंडी दे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें