Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

‘हम बिजली कंपनियों को न डंडे में कमी कर रहे हैं, न डंडे की साइज में’

‘हम बिजली कंपनियों को न डंडे में कमी कर रहे हैं, न डंडे की साइज में! जी हाँ, ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का।

तपती गर्मी में दिल्ली में बिजली की बढ़ती खपत और पॉवर कट की दिक्कत के बारे में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने बिजली कंपनियों को अजीबोगरीब अंदाज में चेतावनी दे डाली। उन्होंने जनता से कहा कि वह चि‍ंता न करे, सरकार बिजली कंपनियों को डंडा दिखा रही है।

बिजली की समस्या पर जनता को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के मुख़्यमंत्री ने कहा, ‘आप सभी को चिंता करने की जरुरत नहीं है, हम बिजली कम्पनियों को डंडा करने में कमी नहीं कर रहे हैं। ना डंडे में कमी  डंडे के साइज में।’

अरविन्द केजरीवाल के इस बयान की सोशल मीडिया में काफी आलोचना हो रही है और कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा मर्यादित रखनी चाहिए और इसे विवादस्पद बयान कहा गया। 

साथ ही अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हर फ्लाइओवर की तरह हमने इसमें भी बचत की है। हम पैसा बचा रहे हैं ,दिल्ली में तेजी से विकास हो रहा है।’

केजरीवाल ने आगे कहा कि पावर कट को देखते हुए हाई लेवल की मीटिंग बुलाई गई है। DERC को नोटिस देते हुए दिल्ली सरकार ने कहा है कि दो घंटे के अंदर बिजली ठीक ना करने पर जुर्माना देना होगा। गर्मी के कारण दिल्ली के लोगों को जयदा बिजली चाहिए।

Related posts

पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए सेना जल्द लायेगी ‘प्रमोशन पॉलिसी’!

Vasundhra
8 years ago

अलीगढ़ की बीजेपी मेयर ने अटल जी को बताया स्वर्गवासी, पार्टी हुई नाराज!

Vasundhra
8 years ago

इतिहास: 1947 में आज ही हुआ था आज़ाद भारत का उदय!

Namita
7 years ago
Exit mobile version