दिल्ली में आज पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल और पांच आप नेताओं को वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि के मुकदमे में जमानत मिल गई है। आज कोर्ट के बाहर भाजपा समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। आप और भाजपा समर्थक दोनों ने ही जमकर नारेबाजी की और दोनों गुटों के बीच टकराव भी हुआ।

Arun Jaitley

● केजरीवाल ने अरुण जेटली पर कथित तौर पर डीडीसीए में 90 करोड़ रूपये के घोटाले आरोप लगाया था।

● इसके अलावा आप नेताओं ने भी जेटली के पर घोटालों के आरोप लगाये थे।

● जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविन्द केजरीवाल पर 10 करोड़ रूपये का मानहानि का मुकदमा किया था।

● अरुण जेटली ने अरविन्द केजरीवाल के अलावा राघव चड्ढा, संजय सिंह, दीपक बाजपेयी, दिलीप पांडे और आशुतोष पर भी मानहानि का मुकदमा किया था।

● आज कोर्ट के बाहर भाजपा समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाये।

● आप समर्थकों ने भी अरुण जेटली के खिलाफ नारे लगाये।

● अरविन्द केजरीवाल के कोर्ट पहुँचने पर दोनों गुटों में टकराव की स्थिति भी बन गई।

● जिसके बाद पुलिस ने आप और भाजपा समर्थकों को वहां से हटाया।

अगर अरविन्द केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट ये मुकदमा हार जाते हैं तो उन्हें इस दशा में 10 करोड़ रूपये जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं आप नेताओं को मुकदमा हारने की स्थिति में दो-दो साल तक की जेल हो सकती है। पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 मई तारीख तय की है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें