2014 लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। ये अर्जी उन्हों ने निचली अदालत द्वारा जारी किए गए समन पर रोक लगाने की मांग करते हुए दाखिल कि है ।

सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी पर सुनवाई की मजूरी दी

  • 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली CM केजरीवाल और आप नेता कुमार विश्वास ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
  • ये अर्जी उन्हों ने निचली अदालत द्वारा जारी किए गए समन पर रोक लगाने की मांग करते हुए दाखिल कि है ।
  • बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल पर अमेठी में सड़क जाम कर भाषण देने का मामला है।
  • अमेठी के गौरीगंज में केजरीवाल और कुमार विश्वास ने सड़क जाम कर भाषण दिया था ।
  • जिसके अंतर्गत दोनों पर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।
  • इस मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद सुल्तानपुर की अदालत ने दोनों को पेशी के लिए समन जारी किया था।
  • दोनों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर के इस समन पर रोक लगाने की मांग की थी।
  • परन्तु इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा उनकी ये अर्जी को खारिज कर दी गई थी।
  • इस मामले में अब अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है।
  • दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें :गाय तस्करी के मामले में लगभग सभी धर्मों के लोग शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें