दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार दोपहर 1 बजे पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर ड्राफ्ट बिल जनता के सामने रखेंगे और दिल्ली की जनता से इस बिल पर अपनी राय पूछेंगे!

अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी के पुराने घोषणा-पत्रों में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा भी उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण राज्य का वादा अब भूल गई है। बीजेपी ने पहले भी चुनावी मुद्दों में दिल्ली के पूर्ण राज्य के बारे में कहा था।

अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर पूर्ण राज्य के मुद्दे को लेकर हमला किया और कहा कि ये दोनों पार्टियां हमेशा से पूर्ण राज्य की बात करती हैं लेकिन कभी भी इसका प्रस्ताव नहीं ला पाई ये पार्टियां।

वहीं मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव के नतीजों पर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल खुश दिखे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पहली बार में ही खाता खुला। जबकि BJP के सिर्फ तीन मेयर हैं। केजरीवाल ने कहा कि पहले विधानसभा में 40% सीट मिली थी, दूसरे में 95% वोट मिला

अरविन्द केजरीवाल ने फुल स्टेटहुड ड्राफ्ट बिल को जनता के बीच रखा है और जनता से इस सन्दर्भ में राय लेकर बिल को विधानसभा में पेश करेंगे।

बता दें कि समय-समय पर अरविन्द केजरीवाल पूर्ण राज्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते रहे हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि दिल्ली के CM के रूप में उनके पास बहुत सीमित अधिकार हैं जिसके कारण वो जनता से किये गए वादों पर काम नहीं कर पा रहे हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें