हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसके तहत आगामी पंजाब चुनावों के मद्देनजर चल रही सियासी गहमागहमी के बीच आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्दू को सत्‍ता में आने की स्थिति में उपमुख्‍यमंत्री बनाए जाने की पेशकश की थी.

सिद्धू ने ठुकराया था प्रस्ताव :

  • हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप पार्टी चीफ अरविन्द केजरीवाल ने एक बड़ा खुलासा किया है.
  • उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से सिद्धू के आप में जाने की अटकलें लग रही थीं.
  • खुद केजरीवाल ने भी इस संबंध में पुष्टि की थी कि सिद्दू के साथ उनकी बातचीत चल रही है.
  • परंतु बाद में यह बातचीत ख़त्म हो गई थी.
  • जिसके बाद हाल ही में सिद्दू की पत्‍नी नवजोत कौर ने कुछ दिन पहले बीजेपी की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दिया था.
  • जिसके बाद वे कांग्रेस से जुड़ गयी थीं.
  • नवजोत कौर के कांग्रेस में जाने के बाद सिद्धू के भी अब कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
  • गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक नवजोत सिंह सिद्दू बीजेपी की तरफ से राज्‍यसभा सदस्‍य थे.
  • परंतु उन्‍होंने अपनी सदस्‍यता छोड़ी और उसके बाद पार्टी की सदस्‍यता से भी इस्‍तीफा दे दिया था.
  • जिसके बाद अब केजरीवाल ने खुलासा किया है कि उन्होंने सिद्धू को डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव भेजा था.
  • परंतु सिद्धू ने इसे नकार दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें