नाबालिग के बलात्कार में तीन साल से बंद आसाराम को किसी तरह की राहत प्रदान नहीं की जा रही है.इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हर रोज़ सुनवाई नहीं हो सकती एक केस को सुलझाने में समय लगता है.पहले राजस्थान कोर्ट की सुनवाई पूरी होगी फिर गुजरात कोर्ट की.

मुख्य गवाहों के बयान दर्ज होने में देरी

  • राजस्थान मामले में कोर्ट की सुनवाई में कहा गया
  • अगर शिष्यों की वजह से सुनवाई नहीं हो रही तो
  • इसके कारण आप हैं.आसाराम के वकील ने कहा
  • गुजरात मामले में गवाहों के बयान दर्ज होने में देरी हो रही है.
  • इसपर जल्द से जल्द काम किया जाये.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट मैं पेश

  • गुजरात सरकार की सुप्रीम कोर्ट में अपील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
  • ज़रिये आसाराम को कोर्ट में लाया जाता है.
  • अगर वास्तविक तौर पर आसाराम को गुजरात लाया गया तो
  • राजस्थान कोर्ट की सुनवाई नहीं हो पाएगी.
  • पहले राजस्थान मामले की सुनवाई पूरी की जाए फिर गुजरात मामले पर सुनवाई हो.
  • कोर्ट ने आसाराम के रवैये पर आपत्ति जताई है.
  • पिछली सुनवाई में उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था.
  • फर्जी मेडिकल बनवाने के लिए FIR दर्ज की गयी है.
  • कोर्ट ने कहा है कि 104 बार ट्रायल में बुलाये जाने के दौरान
  • आसाराम ने कोर्ट की कार्यवाही पर अडंगा ही डाला है.
  • कभी किसी गवाह पर हमला कराया है.
  • जिसमें दो लोगों की जान भी गयी.
  • किस आधार पर वो जमानत मांग रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें