Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जीवन में पहली बार वोट डालने पर 103 साल के बुजुर्ग असगर अली की आखों में छलक उठे आंसू!!

Ali Asgar bangal

हमारे देश में एक गांव ऐसा भी है, जहां आजादी के बाद पहली लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। पश्चिम बंगाल के मध्य मशालडांगा गांव में जब 103 साल के असगर पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो खुशी से उनकी आंखों में आंसू छलक उठे।

गांव में रहने वाले 103 साल के बुजुर्ग असगर अली ने कहा, “मरने से पहले बस अपना वोट डाल दूं। ताकि भारत का नागरिक होने का अहसास हो, यही मेरी मुराद है।”

बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में हाल ही में भारत में शामिल हुए ईस्ट मिदनापुर और कूच बिहार जिले की 25 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

कूच बिहार में 9776 वोटर को पहली बार वोटिंग का हक मिला है। इन नए नागरिकों के लिए 41 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अभी तक ये इलाका भारत और बांगलादेश के बीच जमीन विवाद में फंसा हुआ था। इस गांव में रहने वाले इन हजारों लोगों की कोई पहचान नहीं थी। ये लोग आधिकारिक तौर पर न तो भारत के नागरिक थे और न ही बांग्लादेश के।

बीते साल भारत सरकार के ऐतिहासक जमीन सीमा समझौते के तहत इन भूखंडों की अदला-बदली के बाद इनमें रहने वाले 14,864 लोगों को भारतीय नागरिकता मिली थी।

इसके अलावा बांग्लादेश स्थित भारतीय भूखंडों में रहने वाले 922 लोगों ने भी सीमा पार कर भारतीय नागरिक बनने का फैसला किया था।

बीते साल भारत-बांग्लादेश सीमा समझौते के बाद ये लोग भारतीय नागरिक बने थे। कहने को तो वे बांग्लादेशी थे। लेकिन उनके पास कोई लोकतांत्रिक और नागरिक अधिकार नहीं था।

Related posts

भारत के अगले जनरल और पाक के नए जर्नल में जानिये क्या है समानताएं !

Mohammad Zahid
8 years ago

ममता बनर्जी ने बजट को विवादास्पद करार दिया बोलीं केंद्र लोगों को गुमराह कर रहा है!

Prashasti Pathak
7 years ago

Singer Sukhwinder Singh urges Bharat Ratan For Bhagat Singh, Subhash Chandra Bose, Raj Guru And Sukhdev

Desk
3 years ago
Exit mobile version