असम सरकार ने बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए मसौदा जनसंख्या नीति की घोषणा की। इसके मुताबिक ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी जिसके दो से अधिक बच्चे है। इसके साथ ही राज्य की सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी।

असम में जनसंख्या को रोकने के लिए सुझाव-

  • राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने बताया कि जनसंख्या नीति के मसौदे का सुझाव दिया गया है।
  • इसके अंतर्गत जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे है उन्हें सरकारी नौकरी के योग्य नहीं होंगे।
  • उन्होंने कहा कि इस शर्त को नौकरी पाने वाले व्यक्ति को अपने सेवाकाल के अंत तक लागू रखना होगा।
  • हेमंत विश्व शर्मा के मुताबिक आवास उपलब्ध कराने, ट्रैक्टर देने और अन्य ऐसी सरकार योजनाओं के लिए भी यह नीति लागू होगी।
  • इसके अलावा पंचायत और नगरपालिका चुनाव के उम्मीदवारों पर भी यह नियम लागू किया जाएगा।
  • इसके साथ ही राज्य की सभी बालिकाओं को विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी।
  • आगे उन्होंने कहा कि वो परिवहन, शुल्क, छात्रावास में भोजन और किताबें आदि सभी सुविधाएं निशुल्क देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने जवानों के परिवारों के लिए लांच की ‘भारत के वीर’ वेबसाइट व ऐप!

यह भी पढ़ें: रायपुर: भयंकर आग लगने से धूं-धूं कर जली गाड़ियां, तस्वीरें!

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें