असम और राजस्थान में भीषण बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी।

ट्विटर पर की घोषणा-

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम व राजस्थान में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।’
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीर रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
  • बता दें कि असम में भीषण बाढ़ से 50 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
  • जबकि राजस्थान में बाढ़ से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

गुजरात में भी बाढ़ से त्राहि-त्राहि-

  • 25 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया था।
  • इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भारत सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद का ऐलान किया।
  • लोगों के बचाव के लिए एयरफोर्स, आर्मी, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनाती की गई हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात में बाढ़ से अब तक 213 लोग की मौत!

यह भी पढ़ें: अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर होगी विमान की आपात लैंडिंग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें