देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना के लिए अब चुनाव आयोग के आदेश जारी कर दिए हैं. आगामी 11 मार्च को होने वाले इन मतदानों की मतगणना के लिए आयोग द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम कड़े करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके लिए आयोग द्वारा 2015 व 2014 में सुरक्षा इंतजामों को लेकर लिखी गयी चिट्टी को एक बार फिर सभी अधिकारियों को भेजा है ताकि गत वर्षों की गलतियों को दोहराया न जा सके.

मतगणना के लिए बनाए गए 157 केंद्र :

  • देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के मद्देनज़र अब 11 मार्च को इनकी मतगणना होनी है.
  • जिसके तहत चुनाव आयोग ने अभी से तैयारयाँ शुरू कर दी हैं.
  • बता दें कि आयोग द्वारा इस बार गत वर्षों की गलतियों को ना दोहराए जाने के लिए कई इंतजाम किये जा रहे हैं.
  • जिसके तहत आयोग ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.
  • आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा इस साल मतगणना के दौरान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के आदेश हैं.
  • यही नहीं आयोग द्वारा अधिकारियों को 2015 व 2014 में लिखे गए पत्रों को एक बार फिर भेजा है, ताकि सुरक्षा इंतजाम में किसी तरह की कोताही ना बरती जा सके.
  • आपको बता दें कि इस साल देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं.
  • जिसके तहत इन चुनावों की मतगणना के लिये कुल 157 केंद्र बनाए गए हैं.
  • बता दें कि इसके लिए उत्तरप्रदेश में करीब 75, पंजाब में 53, उत्तराखंड 15, मणिपुर 12 व गोवा में  2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
  • गौरतलब है कि आयोग द्वारा हर मतगणना केंद्र पर स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना कक्ष तक वेल्डिंग वाली मजबूत बाड़ेबन्दी के निर्देश दिए हैं.
  • इसके साथ ही स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों की 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
  • आपको बता दें कि इन सीसीटीवी कैमरों पर पुलिस की निगरानी भी रखी जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें