भारत जल्द ही एक इतिहास रचने जा रहा है जिसके तहत पकिस्तान व भारत ने बीच बने अटारी बॉर्डर पर भारत का सबसे ऊँचा झंडा फहराया जाएगा. बता दें कि यह देश में फहराया जाने वाला अब तक का सबसे ऊँचा झंडा माना जा रहा है. ख़ास बात यह है कि इस तिरंगे को पकिस्तान के लाहौर से भी देखा जा सकेगा.

पांच मार्च को फहराया जाएगा तिरंगा :

  • भारत जल्द ही पकिस्तान व अपनी अटारी सीमा पर एक तिरंगा फहराने जा रहा है.
  • इस तिरंगे की ख़ास बात यह है कि यह देश का अब तक का सबसे ऊँचा झंडा होगा.
  • यही नहीं इस झंडे को पकिस्तान के लाहौर शहर से बड़ी आसानी से देखा जा सकेगा.
  • आपको बता दें कि इस झंडे की उंचाई लगभग 360 फीट यानी 110 है.
  • यदि वज़न की बात की जाए तो इस झंडे का कुल वज़न 65 किलोग्राम है.
  • इस झंडे को बनने से लेकर स्थापित करने का काम गुरुग्राम की एक कंपनी को सौंपा गया है.
  • आपको बता दें कि इस कंपनी का नाम इन जीनियस स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड है.
  • कंपनी के अनुसार यह तिरंगा अटारी सीमा के करीब तीन एकड़ में स्थापित किया जाएगा.
  • आपको बता दें कि पंजाब की सरकार में बीजेपी के मंत्री अनिल जोशी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.
  • यही नहीं इस तिरंगे की स्थापना पंजाब पर्यटन के काम्प्लेक्स में ही की जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें