एटीएम से पैसे निकालने की सीमा  4500 से बढाकर दस हज़ार प्रतिदिन कर दी गयी है.वर्तमान खाते से पैसे निकालने की सीमा पचास हज़ार प्रति हफ्ते से बढ़ाकर एक लाख प्रति कर दी गयी है.पैसे निकालने की सीमा बढाए जाने से आम जनता ने राह की सांस ली हैं.आठ नवम्बर को रात में मोदी द्वारा पांच सौ हज़ार के नोटों पर पाबंदी लगाये जाने के बाद आम जनता को खासी परेशानी हुई थी .कई दिनों तक एटीएम और बैंकों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिली थी.इसी दौरान नोटबंदी के कारण कई लोगों की जान चली गयी थी.पैसे की सीमा बढ़ना सकारत्मक रुख दे रहा है की देश में नोटबंदी का प्रभाव कम हूँ रहा है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें