Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

खुशखबरी : अब एटीएम से निकासी पर नहीं देना होगा कोई नया शुल्क!

atm withdrawal charge

बैंकों द्वारा हाल ही में अपने नियमों मे बदलाव किये जाने से सम्बंधित एक जानकारी अपने उपभोकातों को दी गयी थी. जिसके तहत 1 मार्च से इन नियमों को लागू किया जाना था. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि बैंकों द्वारा एटीएम से निकासी पर किसी तरह का नया शुल्क नहीं लगेगा.

रिज़र्व बैंक के पुराने नियम होंगे लागू :

  • देश के कुछ सरकारी व गैर सरकारी बैंकों द्वारा बीते समय मे नियमों में बदलाव की बात कही गयी थी.
  • जिसमे बैंकों द्वारा नकद लेन-देन पर अंकुश लगाने के लिए कुछ शूल लगाने की बात कही गयी थी.
    • बता दें कि इन बैंकों में HDFC, ICICI व एक्सिस बैंक शामिल थे.
    • बैंकों के अनुसार यह नियम एक मार्च से लागू किये जाने थे.
    • जिसके बाद अब खबर है कि एटीएम से निकासी पर इन बैंकों द्वारा किसी तरह का नया शुल्क नहीं लगाया जाएगा.
    • साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा चल रहे पुराने नियमों को ही लागू किया गया है.
    • हालाँकि इन बैंकों में से नकद निकासी की चौथी बार में बैंकों द्वारा करीब 150 रूपये का शुल्क लगाया जाएगा.
    • इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बैंक से नकद निकासी की चौथी बार करीब 50 रूपये का शुल्क लगाया जाएगा.
    • इसके अलावा एटीएम से नकद निकासी पर आरबीआई के 2014 के नियम को ही मान्य माना गया है.
    • जिसके तहत खाताधारक अपने बैंक एटीएम से पांच बार मुफ्त निकासी कर सकते हैं.
    • जिसके बाद से हर निकासी पर 15 सेर 20 रूपये का शुल्क लगाया जाता है.

 

Related posts

जेआईटी ने पठानकोट हमले में पाकिस्तान की भूमिका को नकारा, हमले को बताया भारत का ‘ड्रामा’!

Divyang Dixit
8 years ago

बारिश से तापमान में गिरावट, गर्मी और उमस से राहत!

Namita
7 years ago

पर्दे पर ‘पद्मावत’, सड़क पर करणी सेना का उपद्रव

Kamal Tiwari
6 years ago
Exit mobile version