Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

ऑगस्टा वेस्टलैंड डील में हाथ लगा विचौलियों का ऑडियो टेप

ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले में विचौलियों का ऑडियो टेप सामने आया है जिसको इटली की एक अदालत ने जारी किया है। मामले की जांच में इस ऑडियो टेप ने निर्णायक भूमिका निभायी है। बिचौलियों की बातचीत को इटली की एजेंसी ने रिकॉर्ड किया था और ट्रांसक्रिप्शन को ईडी को भेज दिया गया था।

आपको याद दिलाते चलें कि इन दोनों के अलावा वकील गौतम खेतान का नाम भी है जो कि दिल्ली के रहने हैं और ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी है।

 

गाइडो हैश्के  

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में गाइडो हैश्के अहम बिचौलिया है। ऑडियो टेप की जाँच के बाद इसको सबसे अहम सबुत माना गया। हैश्के ने ट्यूनिशिया की एक बडी कंपनी के नाम से अगस्ता वेस्टलैंड और उसके पैरेंट कंपनी फिनमैकेनिका के लिए फर्जी रसीद काटे थे।

मामले में अपना जुर्म कबूल चुके हैश्के ने बताया कि घूस दिया गया था। फ़िलहाल गाइडो स्विटजरलैंड स्थित अपने घर में रहता है।

कार्लो गेरोसा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सूत्रों के मुताबिक गाइडो हैश्को और कार्लो गेरोसा ने लंदन के बैंक से दुबई, सिंगापुर सहित कई देशों के बैंक खातों में बड़ी रकम का लेनदेन किया।

डील होने से पहले इन दोनों ने मॉरीशस के पोर्ट लुईस में रजिस्टर्ड अपनी कंपनी इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी के खातों से रकम इधर-उधर किए।

सीबीआई ने अक्टूबर 2015 में दोनों के नाम से वारंट जारी किया था।

गौतम खेतान
दिल्ली में रहनेवाले वकील गौतम खेतान को ईडी ने 23 सितंबर 2014 को गिरफ्तार किया था। उस पर अगस्ता वेस्टलैंड डील में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था। पनामा पेपर लीक्स में भी गौतम खेतान का नाम आ चूका है।

Related posts

खेलने-कूदने की उम्र में इन बच्चों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा!

Deepti Chaurasia
7 years ago

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिलेगा विस्तार

Namita
7 years ago

महोबा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संबोधित की महारैली

Namita
8 years ago
Exit mobile version