आज अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि देश में मीडिया तंत्र की आज़ादी पर अंकुश लगाना सही नहीं है. मीडिया का एक सकारत्मक रोल भी देखने को मिलत है. किसी भी आधार पर मीडिया की आज़ादी पर पाबंदी नहीं लगा सकते है.
जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच की सुनवाई
- दीपक मिश्रा ने कहा मीडिया भूमिका पर आदेश देना सही नहीं होगा.
- अगर हमने सीबीआई जांच की मांग की तो अबतक मीडिया की आज़ादी पर दिए गए सारे
- आदेश व्यर्थ हो जायेंगें. सारे दस्तावेज विदेश में हुए हैं.
- अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने विरोध ज़ाहिर किया.
- उन्होंने कहा इस याचिका पर कोई सुनवाई ही नहीं होनी चाहिए.
- इस सन्दर्भ में मीडिया की कोई भूमिका नहीं है.
- पत्रकार हरी सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी.
हरी सिंह ने याचिका दाखिल की
- हरी सिंह ने इस मामले में खरीद फरोक का आरोप लगाया था.
- कई पत्रकारों को इस मामले में पैसे दिए गए थे.
- छह मिलियन यूरो की आपूर्ति खबर को तेज़ी से चलाने के लिए मिले थे.
- पहले इस मामले की सुनवाई संयुक्त रूप से हो रही थी.
- लेकिन अब कोर्ट इस आधार पर अलग से सुनवाई कर रहा था.
- मीडिया भूमिका पर इससे पहले भी कई बार सवाल खड़े किये गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused sanjeev tyagi
#Agusta Westland Scam
#agusta westland scam update
#air chief sp tyagi bail
#CBI की बेल खारिज की अपील पर 1 फरवरी तक टली सुनवाई
#patiyala house court
#sanjeev tyagi bail
#vvip chopper deal
#VVIP Chopper Scam
#vvip helicopter deal
#VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला
#अगस्ता वेस्टलैंड
#अगस्ता वेस्टलैंड मामला
#अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई
#मीडिया की आज़ादी
#मीडिया तंत्र
#वीवीआई
#सुप्रीम कोर्ट