प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्रियों को चेताया है. इस बार उन्होंने अपने मंत्रियों को पांच सितारा होटल में ठहरने से बचने की सलाह दी है. साथ ही पीएम मोदी ने पब्लिक सेक्टर के पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) की सुविधाएं या किसी भी प्रकार के ऑफर स्वीकार करने से मना किया है.

पीएसयू से दूर रहने की भी दी सलाह-

  • पीएम मोदी अपने मंत्रियों की फाइव स्टार होटल में ठहरने की आदत से काफी नाखुश है.
  • ऐसे में उन्होंने अपने मंत्रियों को ऐसी सुविधाओं से दूर रहने की सलाह दी.
  • पीएम मोदी ने साफ़ किया कि मंत्री आधिकारिक यात्रा के दौरान सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ उठायें.
  • साथ ही उन्होंने पीएसयू द्वारा दी जा रही सुविधाओं से दूर रहने को भी कहा है.
  • उन्होंने पीएसयू से किसी भी तरह का तोहफा आदि न लेने को भी कहा है.
  • पीएम ने सुनिश्चित किया कि उनके स्टाफ पीएसयू से मिलने वाली सुविधाओं का निजी इस्तेमाल ना करे.
  • इस पर आपत्ति जताते हुए पीएम ने कहा कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की अपनी नीति से समजौता नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर पर कसी लगाम, 1 मई से नियम लागू!

यह भी पढ़ें: वीआईपी कल्चर पर सरकार ने कहा, खतरों के आधार पर दी जाती है सुरक्षा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें