नोट बंदी के 13वें दिन भी पैसों की दिक्कत से जूझ रहे लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लाइनों में खड़े हुए हैं। जनता की दिक्कतों का तर्क देते हुए विपक्षी दलों के नेता नोट बंदी का विरोध कर रहे हैं ।बता दें की कोलकाता हाईकोर्ट ने भी लोगों की तकलीफों को देखते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी । ऐसे में पहले कालेधन का समर्थन करने वाले बाबा रामदेव आज दूसरों को राष्ट्रविरोधी बता रहे हैं ।नोट बंदी को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देते हुए नज़र आ रहे हैं। नोट बंदी का विरोध करने वालों को तो बाबा रामदेव ने तो यहाँ तक कह दिया की नोटबंदी का विरोध करने वाले राष्ट्रविरोधी हैं।
जो लोग हेराफेरी कर रहे हैं वे बक्शे नहीं जाएंगे: रामदेव
- नकदी रुपये के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे लोग आज भी बैंकों और एटीएम के बाहर लाइनों में खड़े हुए है।
- लोगों की दिक्कतों का तर्क देते हुए सभी राजनीतिक दल एक साथ मिल कर नोट बंदी का विरोध कर रहे हैं।
- लेकिन ऐसे लोग भी पीएम मोदी का समर्थन करते हुए नज़र आ रहे हैं जो ख़ुद कालेधन का समर्थन करते हुए पाए गए थे।
- बता दें कि बाबा रामदेव नोट बंदी में पीएम मोदी के समर्थन में उतर आये हैं।
- रामदेव ने कहा ‘मोदी ने राष्ट्रहित में जो काम किया है उसमें संत समाज मोदी के साथ है।
- उन्होंने ने ये भी कहा ‘जो नोट बंदी का विरोध कर रहा है वो हमारे लिए राष्ट्रद्रोह जैसा है।’
- रामदेव ने नोटबंदी को आतंकवाद और नक्सलवाद पर सबसे बड़ा प्रहार बताया है।
- पीएम के फैसले जायज़ ठहराते हुए रामदेव ने कहा ‘ व्यक्ति नहीं बदला तो नोट बदलने का फैसला किया गया।
- साथ ही रामदेव ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ‘ जो लोग हेराफेरी कर रहे हैं वे बक्शे नहीं जाएंगे।’
- रामदेव ने मांग की कि जिन बैंकों ने एक दिन में 100-100 करोड़ जमा किए हैं, उनकी भी जांच हो।
ये भी पढ़ें :मन की बात ही नही मन के फैसले भी करते हैं पीएम मोदी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....