Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

तेज प्रताप को शादी की बधाई देने पहुंचे रामदेव, लालू को दी सलाह

baba-ramdev-meet-lalu-yadav-son-tejpratap-yadav-before-marriage

baba-ramdev-meet-lalu-yadav-son-tejpratap-yadav-before-marriage

योग गुरु बाबा रामदेव राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पर पहुचें। बाबा रामदेव तेज प्रताप की शादी के अवसर पर उनसे मिलने पहुंचे. जहाँ उन्होंने वर को आशीर्वाद देते हुए उपहार भी दिया.

कल तेज प्रताप बांधेंगे सेहरा:

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी शनिवार 12 मई को होने जा रही है.

अपने बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने पेरोल पर लालू यादव के पटना पहुंचने के बाद परिवार में दोगुनी खुशी हो गई है.

इसके साथ ही सबसे बड़ी राहत यह भी कि लालू यादव को 6 हफ्तों की प्रोविजनल बेल भी मिल गई है.

वहीं लालू यादव से मिलने और तेज प्रताप को शादी की शुभकामना देने के लिए वरिष्ठ नेताओं और अन्य गणमान्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

बाबा राम देव ने दिया तेज प्रताप को तोफा:

इसी कड़ी में आज योग गुरु बाबा रामदेव भी लालू यादव से मिलने के लिए उनके पटना आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे. उन्होंने तेज प्रताप यादव से भी मुलाकात की और उन्हें शादी की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया.

योगगुरु रामदेव से मिलकर लालू परिवार भी खुश हुआ है.

वर तेज प्रताप यादव ने बाबा रामदेव से मुलाकात और आर्शीवाद देने की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है.

ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा कि, ‘ जीवन के अगले पड़ाव से पहले योग गुरु बाबा रामदेव जी का आर्शीवाद प्राप्त हुआ. अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ एक क्षण हमारे लिए निकाला, उनके इस अपनत्व के प्रति सपरिवार कृतज्ञ हूं.’

बाबा रामदेव ने तेजप्रताप यादव को उपहार भी दिया. बाबा रामदेव ने सोने की चेन गिफ्ट किया और आशीर्वाद दिया।

हाईकोर्ट ने दी लालू प्रसाद यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत

गौरतलब है कि लालू यादव को आज ही हाई कोर्ट से 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत मिली है.

इससे पहले उन्हें बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 3 दिन का पैरोल मिला था.

लालू यादव का स्वास्थ्य भी इस दौरान ठीक नही था जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स से राचीं शिफ्ट किया गया था.

बाबा राम देव ने लालू यादव को उनके स्वास्थ्य के लिए कुछ योग और क्या खाये इस बारे में भी सलाह दी.

Related posts

रेल बजट 2016-2017: ‘प्रभु’ ने सबकी सुनी

Org Desk
9 years ago

वीडियोः नोटबंदी के बाद पीएम मोदी पर बना गाना, लाखों लोगों ने देखा!

Rupesh Rawat
8 years ago

1984 दंगा: बंद मामलों की जाँच के लिए समिति का गठन!

Namita
8 years ago
Exit mobile version